सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के मजेदार ट्वीट्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। असल में एक बच्चे ने आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी स्पेशल थार की डिमांड कर दी कि वह खुद भी चकरा गए। इसके जवाब में आनंद महिंद्रा को यहां तक लिखना पड़ा कि ऐसे तो मैं दिवालिया हो जाऊंगा। डिमांड करने वाले बच्चे का नाम चीकू यादव है और उसका वीडियो सामने आया, 24 दिसंबर को।
इस वीडियो क्लिप में चीकू अपने पिता से बात कर रहा है। बात करते हुए वह कहता है कि उसे एक थार चाहिए, लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 700 रुपए होनी चाहिए। इस मासूम बच्चे का सोचना है कि महिंद्रा थार और एक्सयूवी 700 दोनों एक ही तरह की हैं और 700 रुपए में खरीद जा सकती हैं। बाप-बेटे की इस बातचीत का वीडियो आनंद महिंद्रा मजाकिया कैप्शन के साथ इसे शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मेरे दोस्त सूनी तारापोरवाला ने मुझे यह भेजा है और कहा है कि मैं चीकू प्यार करता हूं।
इसके आगे आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मैंने चीकू के कुछ वीडियोज इंस्टाग्राम पर देखे हैं और अब मैं भी उससे प्यार करता हूं। आनंद महिंद्रा यहीं नहीं रुके। उन्होंने लिखा कि लेकिन समस्या यह है कि अगर हम चीकू के हिसाब से चले और 700 रुपए में थार को बेचने लगे तो बहुत जल्द दिवालिया हो जाएंगे। यह वीडियो मूल रूप से चीकू के इंस्टाग्राम पेज पर जुलाई में शेयर किया गया था। इस पेज को उसके पापा चलाते हैं। अभी तक इस क्लिप को सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक तरफ लोग चीकू की मासूमियत पर फिदा हैं। वहीं, दूसरी तरफ दुआ कर रहे हैं कि काश, चीकू की बात सही हो जाए।