Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
उत्तराखंड की 7 स्वयं सेवी संस्थाओं ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संयुक्त रूप से दिया पर्यावरण प्रहरी सम्मान – Indian Today 24×7

उत्तराखंड की 7 स्वयं सेवी संस्थाओं ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संयुक्त रूप से दिया पर्यावरण प्रहरी सम्मान

देहरादून

स्पेक्स देहरादून, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति),हिम फाउंडेशन,मंथन वेलफेयर सोसाइटी, कुसुम कांता फाउंडेशन,सनराइज एकेडमी, ज्योति स्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी ने दून लाइब्रेरी एवं शोध संस्थान देहरादून में पर्यावरण प्रहरी सम्मान -2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य समाज सेवकों, नगर निगम पार्षदों, सुपरवाइजरों तथा स्वच्छता कर्मियों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना है जिससे वे अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक संवेदनशील हो।

इस कार्यक्रम में स्वागत तथा कार्यक्रम की रूपरेखा विदुषी निशंक द्वारा रखी गई।

यह सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड के 7 स्वयं सेवी संगठनों द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष साहित्य, संस्कृति एवं कला परिषद, मधु भट्ट एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक सिविल डिफेंस एसके साहू रहे।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मधु भट्ट द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज पर्यावरण प्रहरी सम्मान देने वाली सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं जिन्होंने इस गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने कार्य करने वाले सभी सम्मानित जनों को साधुवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। आज की युवा पीढ़ी अगर इसी प्रकार समाज कल्याण व पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे बढ़े तो हम उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश को एक दिशा देने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने परिषद् के कार्यों की जानकारी भी सभी के सम्मुख प्रस्तुत की।

विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एसके साहू द्वारा सभी संस्थाओं को इस सम्मान समारोह को आयोजित करने व उनको अतिथि के रूप में इस पावन कार्य में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया देते हुए सभी सम्मान प्राप्त करने वाले पर्यावरण प्रहरियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने हेतु सराहना की।

डॉ बृजमोहन शर्मा द्वारा पर्यावरण रक्षकों का साधुवाद देते हुए कहा गया कि आप के कारण ही हम स्वस्थ और शहर नगर स्वच्छ रह पाते हैं। पर्यावरण प्रहरी सम्मान का उद्देश्य हमारी व समस्त समाज की तरफ से आपके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना ही है।

पर्यावरण प्रहरी सम्मान प्राप्त करने वालों में अनुराग शर्मा, राजेश शंकर बिट्टू, नंदनी शर्मा, संगीता गुप्ता, सुनील राणा,सुधा उपाध्याय, तेजपाल,मोहित, अजय, महेश जोशी, दीपक,ऋषभ रावत एवं पर्यावरण मित्र गुड्डी देवी, सविता बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि , नवराज,सरिता, कविता, शन्नो देवी, मोनू, विशाल, सतीश के अतिरिक्त 6 विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें नानक मत्ता पब्लिक स्कूल के हर्षदीप सिंह,वंश मित्तल,लिटिल स्कोलर स्कूल काशीपुर के स्नेही अग्रवाल,बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के मानस पंवार,सनराइज एकेडमी देहरादून के मनप्रीत कौर, हिमज्योती स्कूल देहरादून के रोहिणी मौर्या,फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून की छात्रा ज्योति गौतम,अनिशा शर्मा,अंजलि एवं सलोनी वर्मा व इं स्कूल को भी सम्मानित किया गया।

इस सम्मान कार्यक्रम को आयोजित करने वाले स्वयं सेवी संगठनों में डॉ बृजमोहन शर्मा, पूजा पोखरियाल,मोनिका मित्तल,नीति तोमर, मोना बाली,नीरज उनियाल, अजय बहुगुणा,ज्योति ,अमित पोखरियाल, विदुषी निशंक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *