Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल ने मंगलवार को सीबीएसई परीक्षा मे सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को किया सम्मानित – Indian Today 24×7

विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल ने मंगलवार को सीबीएसई परीक्षा मे सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून

विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर पर मंगलवार को सीबीएसई परीक्षाओं मे सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

साथ ही उन कुछ कोचिंग संस्थानो के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें द्वारा बच्चों को परिश्रमी बनाने में स्वयं भी बहुत परिश्रम किया गया प्रांत मिलन पर मुख्य विकास वर्मा ने उपस्थित शिक्षकों व हनुमान भक्तों को संबोधित करते हुए क्या की वर्तमान में शिक्षा कलम ही एकमात्र सशक्त माध्यम है जिसके आधार पर आप स्वयं की व देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं और इस देश को उन्नति की ओर ले जाने वाली ही शिक्षा है और पतन की ओर ले आने वाली भी शिक्षा है।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी सदैव शिक्षित बनकर समाज को एकजुट करने का एक महान संदेश देते रहे उपस्थित मेधावी शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए विकास वर्मा ने कहा कि किसी भी परीक्षा में आप बैठने से पहले यह निर्णय कभी ना लें कि वह परीक्षा कठिन है,आप उस परीक्षा को धैर्य पूर्वक दे आपको सफलता अवश्य हासिल होगी और वर्तमान सीबीएसई परीक्षा फल में जो छात्र उन्नति नहीं पा सके उनके लिए निराश न होकर और अधिक प्रयास कर शुभकामनाएं की गई वर्मा ने कहा की हनुमान चालीसा केंद्र पर आने वाले कितने ऐसे हाई स्कूल की परीक्षा देने वाले कईशिक्षार्थी हैं जो धर्म संस्कृति के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आज गतिमान है और इस केंद्र पर आने वाले सभी शिक्षार्थियों ने अपने परीक्षा फल में सम्मानित अंक प्राप्त किया जो अत्यंत गौरव का विषय है इस केंद्र के लिए इसलिए भी है क्योंकि वह सभी युवा व्यसन मुक्त समाज के लिए संकल्प कर चुके हैं।

उन बच्चों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर किसी भी परीक्षा मे वह बैठे उनको विजय अवश्य हासिल होगी। भक्ति अध्यात्म के साथ किसी भी परीक्षा की सफलता की अधिक संभावनाएं रहती है क्योंकि एकाग्रचित मन आपको शिक्षा के लिए मजबूत करता है । कार्यक्रम में उपस्थित इस वर्ष सीबीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कई छात्र-छात्राओं व जिन संस्थाओं के द्वारा उनको शिक्षित किया गया उन शिक्षकों को भी सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र पहनाए गए फिर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर भंडारे का वितरण किया गया।

इस मौके पर उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं में शिक्षार्थियों में यह नाम , माही, शिक्षक कपिल गोगिया, धनेश, मानसी,हार्दिक, जिज्ञासा खन्ना,अक्षत वर्मा, करन , यशविंदर चौधरी विशाल चौधरी,आशीष बलूनी, राजेश सोमवंशी,प्रेम सेठी, अखिल अग्रवाल, शुभम चौहान सोनू गुप्ता अमित बलूनी, आदित्य सक्सेना, मोहित पवार अमन स्वेडिया ,मोहित जायसवाल, प्रवेश प्रजापति, बृजेश, सचिन, लाखन खन्ना, मनप्रीत सिंह, प्रभात वर्मा, मुकेश मेहरा, संदीप ठाकुरसंदीप वाधवा, मनोज जुनेजा, सुरेश गुप्ता, शशांक घिडिय्याल, सेंड जूयूस, सेंट थॉमस, दा एशियन स्कूल, श्री गुरु राम राय, सेंट जोसेफ, हेरिटेज, समर वैली श्री राम सैनिटिरयल स्कूल, शिवालिक स्कूल, कैमरन हाल बच्चों का नाम अक्षत वर्मा माही, मानसी, रोहन, धनेश, हार्दिक, अनिकेत, अभिनव जिज्ञासा शिक्षकों में कपिल जोगिया विशाल चौधरी, दीपाली जोगिया सार्थक इंस्टीट्यूट, साक्षी भाटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *