बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की पोस्ट पढ़कर इमोशनल हो गए हैं। दरअसल, इस साल अक्टूबर में दिल्ली की एक अदालत ने शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा के तलाक को मंजूरी दी थी। कोर्ट ने फैसला सुनाते वक्त शिखर को बेटे जोरावर की कस्टडी तो नहीं दी थी लेकिन, उन्हें उससे भारत और ऑस्ट्रेलिया में मिलने की अनुमति जरूर दी थी। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद भी आयशा, शिखर और जोरावर को एक-दूसरे से अलग रख रही हैं। बीते दिन शिखर ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे पिछले एक साल से अपने बेटे से दूर हैं।
शिखर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “तुमसे एक साल से नहीं मिला हूं। तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं…मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए तुम्हारी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं ताकि मैं तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकूं। मेरे बच्चे, जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे मिल नहीं सकता लेकिन, दुनिया में टेलीपैथी नाम की भी चीज होती है। मैं तुमसे दिल से जुड़ा हुआ हूं। मुझे तुम पर गर्व है। मुझे पता है कि तुम अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बड़े हो रहे हो। पापा तुम्हें बहुत याद करते हैं। तुमसे बहुत प्यार करते हैं। शैतान बनो, लेकिन किसी को हानि मत पहुंचाना। लोगों की मदद करो, दयालु बनो, धैर्य रखना सीखो और मजबूत बनो। तुम्हें देख नहीं पाता, तुमसे बात नहीं कर पता, लेकिन तुम्हें रोज एक मैसेज जरूर भेजता हूं। बहुत सारा प्यार।- पापा”