Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
28 अगस्त को रहेंगे आंगनवाड़ी केंद्र बंद,अपनी मांगों के समर्थन में निदेशक महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा मांगी का ज्ञापन …रेखा नेगी – Indian Today 24×7

28 अगस्त को रहेंगे आंगनवाड़ी केंद्र बंद,अपनी मांगों के समर्थन में निदेशक महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा मांगी का ज्ञापन …रेखा नेगी

देहरादून

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी निम्न मागो के समर्थन में प्रत्येक जनपद स्तर पर दिनाक 28/8/2024 को एक दिवस धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने मांगो के समर्थन में बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को अपनी मांगो को प्रेषित किया जाएगा।

जो निम्न प्रकार से हैं….

1- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए ₹600 प्रति दिन के हिसाब से 18000 किया जाए, और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए।

2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दी जाए जिससे वह अपनी बच्ची कुच्ची जिंन्दगी अच्छे से व्यतीत कर सके।

3- आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पद पर पदोन्नति होने पर इंटर पास में ही प्रथम वरीयता और उसी केंद्र की सहायिका को प्रथम वरीयता दिये जाने का जिओ पारित किया जाए,उसके बाद अन्य लोगो को लिया जाय, और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भांति साहयिका को भी आयु सीमा में छूट दी जाय।

4- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 62 साल किया जाए।

5- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किया जाए।

6- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन उपलब्ध कराये जाए, फोन अच्छी क्वालिटी एवं अच्छी रैम का हो, जिसमें विभागीय कार्य की सभी जानकारी अच्छी तरह फीड हो सके और फोन हैंग ना हो,सथ ही मोबाइल रिचार्ज की दर 166 से बढाकर 400 कर दी जाए और प्रत्येक माह मोबाइल रिचार्ज का पैसा मानदेय के साथ आंगनबाड़ी की खाते में डाला जाए।

7-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता एवं ढुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाए,

8- भवन स्थानांतरण हेतु विभाग द्वारा दबाव बनाए जा रहा है, कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निजी भवनो मे केंद्र नहीं खुलेंगे, जिस कारण से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का कहना है कि केंद्र किराए के भवनों में स्थानांतरण तब होगे जब विभाग भवन किराए ग्रामीण का ₹1000 शहर का ₹4000 प्रत्येक माह मकान मालिक के खाते में दिया जाना सुनिश्चित करें,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है

तब तक कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र खाली नहीं किया जाएगा,उक्त मागो को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।जिसमें समस्त प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *