विजीलेंस की टीम ने राजस्व निरीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून/पौड़ी गढ़वाल

विजीलेंस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश में एक बार फिर एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। जनपद पौड़ी गढ़वाल के इस मामले में यहां तैनात राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि निवासी पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा, जनपद पौड़ी गढवाल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजीलेंस की इस कार्यवाही के बाद तत्काल बाद परिसर में हड़कंप मच गया।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर की गयी शिकायत जो पैतृक गाँव नौगाँव के खाता संख्या-20 के खातेदारों में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के एवज में, आज शनिवार को पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा के राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को शिकायतकर्ता से रिश्वत रूप में 15000 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया।

हालांकि निरीक्षक द्वारा तयशुदा जगह पेण्डुल, जनपद पौड़ी गढवाल से सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम ने गिरफ्तार किया । आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ फिलहाल खबर लिखे जाने तक जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *