Anupamaa BTS: मेकर्स ने अनुपमा के सेट पर रुपाली को दिया सरप्राइज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर आ गया है। पांच साल के लीप के बाद लोगों को इस शो की कहानी काफी पसंद आ रही है। कुछ लोग ‘अनुपमा’ को एक सीरियल के तौर पर देख रहे हैं। वहीं कुछ ‘अनुपमा’ से प्रेरणा ले रहे हैं और अपने लिए स्टैंड लेना सीख रहे हैं। यही कारण है कि शो के मेकर्स को महिला सशक्तिकरण का सही उदाहरण पेश करने के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि, मेकर्स ने इस अवॉर्ड को रुपाली गांगुली को देने का फैसला लिया।

भावुक हो गईं रुपाली
‘अनुपमा’ के सेट पर मेकर्स ने रुपाली गांगुली को सरप्राइज दिया। उनके लिए एक केक मंगवाया जिसपर लिखा था, ‘रुपाली उर्फ अनुपमा हमें आप पर गर्व है। आप महिला सशक्तिकरण का चेहरा हैं।’ इसके साथ ही उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान, रुपाली गांगुली भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू टपकने लगे।

लोगों ने किया ट्रोल
रुपाली के वीडियो पर लोग कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ओवर एक्टिंग की दुकान’। दूसरे ने लिखा, ‘नौटंकी’। तीसरे ने लिखा, ‘एक औरत जिसे डांस करना आता है जो खाना बनाने में माहिर है वो एक होटल में नौकरानी का काम कर रही है। ये महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है?’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘अनुपमा का साथ किसी ने नहीं दिया। वह अकेली है। उसके बच्चों ने उसे छोड़ दिया। उसका पति उसके साथ नहीं रहना चाहता है और वो होटल में नौकरानी का काम कर रही है। आप क्या दिखा रहे हैं कि महिला सशक्तिकरण की वजह से आपके साथ ये होगा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *