Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
चमोली पुलिस ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर चमोली में सेना के अधिकारी से लाखो के सायबर फ्रॉड के बाद केरल से किया गिरफतार – Indian Today 24×7

चमोली पुलिस ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर चमोली में सेना के अधिकारी से लाखो के सायबर फ्रॉड के बाद केरल से किया गिरफतार

देहरादून/चमोली

अन्तर्राजीय गैंग के शातिर साइबर ठग को केरल से चमोली पुलिस ने गिरफतार कर लिया।

इन दिनों चमोली पुलिस

साइबर अपराधियों पर कार्यवाही जारी रखे हुए है।

नए घटनाक्रम में खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सेना के अधिकारी से लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग को चमोली पुलिस ने अरेस्ट किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी सक्षम कक्कड पुत्र अनिल कक्कड निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल (कैप्टन) फील्ड ऑफिसर कम्पनी जोशीमठ के फोन पर वर्चुअल नम्बर से दिनांक 16.08.23 को कॉल कर अपने को मुम्बई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर वादी सक्षम कक्कड कैप्टन भारतीय सेना को झांसे में लेकर कहा गया कि उनका ड्राइविंग लाईसेंस एक एक्सीडेन्टल गाडी में मिला है जिस गाडी में ड्रग्स व अन्य पासपोर्ट मिले है और जो कि आधार कार्ड से लिंक है व आपके आधार कार्ड को वेरिफाई करना है। वादी को भेजी गयी वेरीफाई कोड को बताने पर वादी के तीन खातों से 90,101 व 90,101, 90,101 कुल 2,70,303 रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए।

जिसपर वादी द्वारा 17/08/2023 को कोतवाली जोशीमठ पर इस संबंध में मु0अ0सं0 26/2023 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।

प्रकरण में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार एवं पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरान्त धोखाधड़ी में प्रयुक्त एक खाता संख्या आईसीआई बैंक शाखा पल्लकड़ केरल का खाताधरक बी0 मनीकन्दन पुत्र भाष्करन निवासी नन्दन किजाया अन्नामारी मुथलमड्डा थाना कोलंगोड जिला पल्लकड़ केरल के नाम पंजीकृत होना पाया गया जिसके आधार कार्ड व पैन कार्ड को टैक्निकल टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से खाता धारक का नया मोबाइल नंबर थ्रीशूर केरल में चलना पाया गया एवं बार बार स्थान बदलना पाया गया।

उक्त व्यक्ति की कोथमंगलम जिला इनारकुलम केरल में होने की सटीक जानकारी मिलने पर गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 19/03/2024 को अभियुक्त बी0 मनीकन्दन पुत्र भाष्करन निवासी नन्दन किजाया अन्नामारी मुथलमड्डा थाना कोलंगोड जिला पल्लकड़ केरल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बी0 मनीकन्दन के वर्तमान में 32 खाते केरल के विभिन्न बैंक शाखाओं में होने की जानकारी प्राप्त हुय़ी तथा अभियुक्त से मौके से विभिन्न बैंको के 15 एटीएम कार्ड एवं 3 चैक बुक, एक नया सिम व एक पैन ड्राइव बरामद हुयी तथा अभियुक्त के आईसीआई बैंक के उक्त खाते में 2,70,637 रुपए फ्रीज करवाये गए है।

अभियुक्त एक शातिर किस्म का साइबर ठगी करने वाले गैग का सदस्य है जिसे पुलिस टीम थाना कोथमंगलम क्षेत्र केरल से आठ दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आये है जिसे न्यायालय के समकक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000/-रु0 के पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त- बी0 मनीकन्दन पुत्र भाष्करन निवासी नन्दन किजाया अन्नामारी मुथलमड्डा थाना कोलंगोड जिला पल्लकड़ केरल उम्र 43 वर्ष।

बरामद माल– 15 एटीएम कार्ड एवं 3 चैक बुक, एक नया सिम व एक पैन ड्राइव व 2,70,637 रुपए।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी कोतवाली जोशीमठ,कां0 अरुण गैरोला (कोतवाली जोशीमठ और

कां राजेन्द्र रावत (एस0ओ0जी0) ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *