देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया l मुख्यमंत्री ने इस मौक़े पर उत्तराखंड तथा हिमाचल के बीच आयोजित मैच का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सीएम धामी ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।इस दौरान अपर पुलिस महानिर्देशक अमित सिन्हा (विशेष प्रमुख सचिव एवं युवा कल्याण स्पोर्ट्स भी मौजद रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री के सुपुत्र प्रभाकर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग किया।
यहां उल्लेखनीय है कि 25 से 28 अप्रैल,2024 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में देशभर की 28 टीमें भाग ले रही हैं।
उत्तराखंड की गर्ल्स रोल बॉल टीम ने पिछले वर्ष की फाइनलिस्ट टीम को हराकर क्वॉटर फाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड टीम की कप्तान कीर्ति बंगवाल ने अपनी टीम से सर्वाधिक गोल करके व् अन्य खिलाडी अंजनी पंवार , मेदांशी पुरोहित, रिद्धिमा खंडूरी , निशिता भाटिया , अंकिता दास , आरिका नेगी , अनन्य मेहरोत्रा , अनन्या कौशल , अश्मिता मुल्लिक, पूर्वा धीमान व् टीम की गोल कीपर इशिका भट्ट ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ , कर्नाटका ,असम , हरियाणा, केरला , तमिल नाडु की टीमों ने भी अपनी जगह क्वॉटर फाइनल में बनाये।
वही दूसरी ओर बालक वर्ग में राजस्थान , ओडिसा , असम , तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र व केरला की टीमों ने क्वॉटर फाइनल में अपनी जगह बनायीं। चैंपियनशिप का समापन समारोह 28 अप्रैल को होगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड रोल बाल गेम के फाऊंडर राजू दभड़े, चैंपियनशिप डायरेक्टर मधु शर्मा, रोल बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट तपन आचार्य , उत्तराखंड रोल बाल एसोसिएशन के फाउंडर पंकज भारद्वाज ,
सेकेट्री चिरतान नेगी, अमित भाटिया, आशीष नेगी, शिवम् भरद्वाज, वसिष्ठ कुमार, सूरज शंकर धीमान, सतीश कुमार ,डॉ. वरुण प्रताप सिंह, रीना धीमान , अभिमन्यु नेगी ,प्रियांक शर्मा, आर्यन, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।