देहरादून
बुधवार को देहरादून जू में पहुंची आईएफएस ऑफिसर्स वाइफ्स एंड लेडी ऑफिसर्स की संस्था कस्तूरी की टीम ने एक साल के लिये एक जोड़ा ऑस्ट्रिच एवं एक जोड़ा ईमू गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है। संस्था ने इस कार्य कों करके प्रेरणा का कार्य किया है।
गोद लेने के लिये इनकी संस्था की ओर से जू को तीस हजार रूपये की धनराशि का चैक प्रदान किया गया है।
इस दौरान संस्था की सचिव अंजली सिन्हा, नीना ग्रेवाल पी०सी०सी०एफ, स्निग्धा पात्रो, शिवानी पटनायक, स्नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।