Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
काठगोदाम से लौटती देहरादून एक्सप्रेस पटरी पर पड़े सरिए पर चढ़ी,हादसा टला – Indian Today 24×7

काठगोदाम से लौटती देहरादून एक्सप्रेस पटरी पर पड़े सरिए पर चढ़ी,हादसा टला

देहरादून

उत्तराखंड में काठगोदाम से देहरादून आ रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे एक लंबे लोहे के सरिए पर चढ़ गई। इंजन के नीचे तेज आवाज आने और चिंगारी उठने से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून एक्सप्रेस बृहस्पतिवार सुबह 4:30 बजे देहरादून आ रही थी। ट्रेन जैसे ही डोईवाला और हर्रावाला के बीच पहुंची लोको पायलट अनुज गर्ग को इंजन के नीचे तेज आवाज सुनाई दी।

खतरे का अंदेशा होते ही उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोक दी। उन्होंने अपने असिस्टेंट के साथ नीचे उतरे तो देखा तो इंजन के नीचे करीब 15 फीट लंबा और तीन सूत मोटा लोहे का सरिया पड़ा था। किसी तरह पहिए के नीचे से उस सरिये को निकालकर किनारे कर दिया गया और ट्रेन को सुरक्षित वहां से देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। साथ ही मामले की सूचना उच्च अधिकारियों और आरपीएफ को दी गई।

इसके बाद इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से डोईवाला कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल में देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन पलटाने की साजिश के तहत सिलिंडर, ड्रम ,पाइप आदि रखकर रेलवे लाइन अवरुद्ध करने की साजिशें सामने आई है, ऐसे में इस घटना पर जीआरपी और पुलिस अलर्ट हो गए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि आखिरकार सरिया रेलवे पटरी पर कैसे आया।

बताया जा रहा है कि जहां घटना के पीछे संभावना जताई जा रही हे। कि वहां आसपास निर्माण कार्य भी चल रहा है। ट्रैक पर सरिया होने के पीछे यह भी कारण हो सकता है कि कुछ लोग सरिया लेकर जा रहे हों और एक सरिया ट्रैक पर छूट गया हो।

और दूसरी आशंका यह भी है कि हो सकता है किसी ने सरिया को जानबूझकर वहां रखा हो। पुलिस और जीआरपी द्वारा सभी संभावित बिंदुओ पर गहराई से जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *