7 तमंचों के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने गदरपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में की गिरफ्तारी

देहरादून

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, दीपम सेठ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में गैंगस्टर व अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।

इस निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी व धकपकड़ हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा सोमवार को थाना गदरपुर पुलिस के साथ 1 वैपन तस्कर आजाद अली पुत्र अख्तर अली, निवासी ग्राम कनकता थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर। उम्र 32 वर्ष को गदरपुर थाना क्षेत्र से 05 तमंचे 315 बोर व 02 तमंचे 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर के गदरपुर से 1 अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 5 तमंचे 315 बोर व 2 तमंचे 12 बोर बरामद हुयी हैं। एसटीएफ की पूछताछ में पकड़ा गया तस्कर काफी समय से यूपी से हथियारों की सप्लाई कर रहा था और इससे पूर्व भी कई बार वैपन की सप्लाई कर चुका है तथा पूर्व में भी दो बार थाना गदरपुर से वेपन की सप्लाई में जेल जा चुका है। इस प्रकार इस मामले में उत्तर प्रदेश कनेक्शन सामने आया है जिस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। गिरफ्तार अपराधी को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना गदरपुर में दाखिल कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अभियुक्त का नामः- आजाद अली पुत्र अख्तर अली, निवासी ग्राम कनकता, थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष।

बरामदगी..

5 तमंचे 315 बोर व 2 तमंचे 12 बोर व एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बिना नंबर।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-

1.निरीक्षक विकास चौधरी

2.उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी

3.उ0नि0 के0जी0मठपाल

4.मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट

5.मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी

6.मुख्य आरक्षी किशोर कुमार

7.मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह

8.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान

9.आरक्षी जितेंद्र कुमार।

थाना गदरपुर टीमः-

1.निरीक्षक जसवीर सिंह

2.उ0नि0 मुकेश मिश्रा

3.उ0नि0 मोहन सिंह बोरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *