Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश से हुआ चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ, अक्षय तृतीया को खुलने वाले तीन धामों को रवाना 135 बसों में 4050 यात्री – Indian Today 24×7

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश से हुआ चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ, अक्षय तृतीया को खुलने वाले तीन धामों को रवाना 135 बसों में 4050 यात्री

देहरादून/ऋषिकेश

विश्व भर में प्रसिद्ध उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2024 का बृहस्पतिवार को औपचारिक श्रीगणेश हो गया।

चारों धामों में से तीन धाम केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट कल अक्षय तृतीया यानी 10 मई को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे।

धामों के प्रवेशद्वार ऋषिकेश से संयुक्त रोटशन यात्रा व्यवस्था समिति की 135 बसों से 4050 तीर्थयात्रियों ने धामों के लिए प्रस्थान किया।

बृहस्पतिवार को आईएसबीटी ऋषिकेश में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित चारधाम यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, हंस फाउंडेशन के माता मंगला व भोले महाराज, निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई ने बसों को हरी झंडी दिखाई।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थायात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष चारों धामों की यात्रा में पिछले वर्षों के रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार यात्रा के सफल संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है। बताया कि संबन्धित विभागीय अधिकारियों को चारधाम यात्रा वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान के लिए कहा गया है।

उन्होंने तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन पर बल देते हुए कहा कि तीर्थयात्री हमारे मेहमान हैं और हमारी संस्कृति ‘अतिथि देवो भवः‘ की है। कहा कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसका ख्याल भी पूरी तरह से किया गया है। सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर महंत वत्सल शर्मा, महंत ऋषिराज सुनील भगत, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नवीन चंद रमोला, संजय शास्त्री, जीत सिंह पटवाल, जितेंद्र सिंह नेगी, मनोज ध्यानी, भूपाल सिंह नेगी, नंदन सिंह भंडारी, रमेश चंद्र उप्रेती, पान सिंह राणा,कृष्णा पंत, नवीन तिवाड़ी, सुधीर राय, भानु प्रकाश, रविन्द्र राणा, सुमित पंवार, देवदत्त शर्मा, ललित मोहन मिश्र, राजू नरसिम्हा, राजेन्द्र बिष्ट, कपिल गुप्ता, मदन कोठारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *