निर्धन बेसहारा छात्रों के बीच छात्रावास में पहुंचकर मैं हूं सेवादार के स्वयंसेवकों ने मनाई दीवाली, नशे से दूर रहने की ली शपथ

देहरादून

एक तरफ जहां समूचा दून दीपावली के अवसर पर हर्षोल्लास में डूबा है और हर कोई अपने स्वजनों के लिए कई तरह की खरीदारियां कर रहा है , वहीं सामाजिक संस्था टीम मैं हूँ सेवादार के मतवाले स्वयंसेवक स्वहित के स्थान पर परहित की भावना को धरातल पर चरितार्थ करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, कौलागढ़ में अध्ययनरत निर्धन, बेसहारा एवं अपवंचित वर्ग के छात्रों के बीच दीपावली की खुशियां बांटते नजर आए।

समाज में जहां तर्क पर कुतर्क, परहित पर स्वहित और आगे दौड़–पीछे छोड़ की प्रवृत्ति वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है , तो वहीं टीम मैं हूँ सेवादार संस्था के स्वयंसेवक के मनोबल में निस्वार्थ सेवा, परहित और समाजहित के कार्यों के प्रति निरन्तर वृद्धि हो रही है।

सभी स्वयंसेवकों ने छात्रावास के छात्रों के साथ न केवल दीप जलाकर , आतिशबाजी चलाकर और उत्तराखंड के पारम्परिक व्यंजनों एवं मिष्ठान्न वितरित कर दीपावली मनाई , बल्कि दीप जलाकर सभी ने ये संकल्प भी लिया कि *नशे/ड्रग्स से सदैव दूर रहेंगे और नशे/ड्रग्स को दून से दूर करेंगे ।*

*”दीप जलाकर करो इरादा, नशे को मिलकर है दूर भगाना “* के ज़ोरदार उदघोष के साथ स्वयंसेवकों एवं युवा छात्रों ने नशे के अंधेरे को अपने संकल्प से मिटाने का निर्णय लेकर दीपावली के इस पावन पर्व को और भी अधिक प्रकाशमान बना दिया।

इस अवसर पर योगेश कुमार, रोशन राणा, कुलदीप नेगी, धीरज ओबेरॉय, प्रदीप कुकरेती, राजेन्द्र रावत, विनोद शर्मा, नवीन कुमार, सुरेन्द्र भारद्वाज, प्रवीण सैनी, मदन जोशी, कुलदीप मेहता, अखिलेश शर्मा, सिद्दार्थ ओबेरॉय,गौतम ओबेरॉय, अशोक कुमार,राजेश शर्मा, विवेक अग्रवाल, गणेश डंगवाल , समीक्षा डंगवाल, सुरेश जोशी एवं संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *