उत्तरकाशी
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के सख्त निर्देश पर दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा।
अभियान के तहत विभाग की टीम ने तिलोथ बाजार,मानपुर और धौंतरी बाजार तक विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनरल स्टोर और मिठाई की दुकानों पर विशेष ध्यान दिया गया।
छापेमारी के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए कुल चार नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें एक घी का, एक मिठाई का और दो तेल के नमूने शामिल हैं। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्विन सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान त्योहार को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा,जिससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके।