एसएसपी अजय सिंह से स्कीमों का लालच दे मोटी धनराशि लेकर भागी कंपनियों के पीडित शिकायतकर्ताओं ने की मुलाकात

देहरादून

शनिवार 5 अक्तूबर को 3 कंपनियों सर्व माइकोफांईनेस इंडिया एसोसिशशन कम्पनी, दून समृद्धि निधि लि0 एवं दून इन्फ्राटेक कंपनी द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधडी करने के संबंध में पीडित शिकायतकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से भेंट की गई। पीडितों द्वारा सर्व माइकोफांईनेस इंडिया एसोसिशशन कम्पनी, दून समृद्धि निधि लि. एवं दून इन्फ्राटेक कंपनी द्वारा भोले भाले लोगों को अपनी लोक लुभावन योजनाओं जैसे दैनिक जमा, आवृति जमा, फिक्सड डिपॉजिट, मंथली इनवेस्टमेंट प्लान, सुकन्या प्लान आदि के झांसे में ले स्कीमों का लालच देकर पीड़ितो द्वारा जमा की गई धनराशि पर अतिरिक्त ब्याज/मुनाफा देने का प्रलोभन दे उन्हें धोखे में रखकर उनके द्वारा कम्पनी में इन्वेस्ट कराया गया। किन्तु समयसीमा पूर्ण होने के उपरान्त भी निवेशकों द्वारा जमा की गई मूल धनराशि को भी वापस किये जाने में आनाकानी करते हुए भोले भाले लोगों की मेहनत की कमाई को हडप लिया गया तथा कम्पनी के मुख्य संचालक फरार हो गये।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण में विस्तृत जांच के उपरांत दिनांक 03-10-25 को थाना नेहरू कालोनी पर उक्त कम्पनी के पदाधिकारियों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा ही मु0अ0सं0: 348/25 धारा: 22/4 अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधि0 व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधि0 व 316(2), 318(4) तथा 61(2) बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत कराते हुए उक्त कंपनियों से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज़ कराये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया गया की उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है व प्रकरण में संलिप्त मुख्य संचालको की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *