Deprecated: urlencode(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 49

Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in phar:///home/u948756791/domains/indiantoday24x7.com/public_html/wp-content/uploads/2024/07/file.zip/file.php on line 55
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर बनाई प्रदेश पुलिस ने नई एडवाइजरी,डेली बुलेटिन भी किया जारी. – Indian Today 24×7

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर बनाई प्रदेश पुलिस ने नई एडवाइजरी,डेली बुलेटिन भी किया जारी.

देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवम सुगम यात्रा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है और दैनिक बुलेटिन भी जारी किया गया है शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार…

1. सभी चारधाम यात्रा मार्ग खुले हैं। सभी यात्रा सुचारु रुप से चल रहा है।

2. चारधाम यात्रामार्ग पर यातायात की स्थितिः-

👉🏼 चारधाम यात्रामार्ग पर यातायात का अधिक दबाब एवं कही-कहीं मार्ग संकरा होने के कारण चिन्हित होल्डिंग एरिया पर वाहनो को रोका जा रहा है एवं एक निश्चित अंतराल पर छोडा जा रहा है।

👉🏼 श्री गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर गंगोत्री दर्शन के उपरान्त यातायात को तेखला पुल से श्री केदार जाने वाला यातायात लम्बगांव मोटर मार्ग से एवं ऋषिकेश जाने वाला यातायात बडेथी-मनेरा बाईपास से होकर जा रहा है।

👉🏼 जनपद रूद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सोनप्रयाग, रामपुर, सीतापुर एवं फाटा में यात्री वाहनों का अत्यधिक दवाब होने एवं कही-कहीं मार्ग संकरा होने के कारण यात्री वाहनों को दगडिया बैरियर फाटा, सेरसी, काकड़ागाड, तिलवाड़ा एवं जवाड़ी बाई पास में कुछ समय के लिये रोका जा रहा है। यातायात सामान्य होने पर वाहनों को रुटीनवार सोनप्रयाग एवं रुद्रप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है।

👉🏼 हरिद्वार एवं ऋषिकेश क्षेत्र में शनिवार एवं रविवार के परिपेक्ष्य में सप्ताहान्त हेतु यातायात प्लान एवं डाईवर्जन लागू किया जायेगा।

3. चारधाम यात्रा मार्ग में मौसम सामान्य है।

4. चारोंधामों में ठहरे व्यक्तियों की अनुमानित संख्या….

श्री गंगोत्री धाम 2000-3000

श्री यमुनोत्री धाम 450-500

श्री केदारनाथ धाम 23000

श्री बद्रीनाथ धाम 8500

5. श्रृद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी की गई एडवायजरी के बिंदु-

a. चारधाम यात्रा हेतु पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही धाम में दर्शन हेतु भेजा जा रहा है। अपना व अपने साथियों का पंजीकरण अवश्य करवायें तथा पंजीकृत तिथियों पर ही सम्बन्धित धाम हेतु यात्रा करें।

b. संकरा एवं वनवे मार्गों पर बड़ी बसों से यातायात बाधित हो रहा है। अतः प्रयास करें कि छोटे वाहनों से यात्रा करें।

c. चारों धामों के मन्दिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी/रिल बनाया जाना पूर्णत प्रतिबन्धित है।

d. यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करायी जायेगी।

e. रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

f. हैली टिकट फ्रॉड़ से बचें व अधिकृत साईट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हैली टिकट बुक करायें।

g. पुलिस सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 112 पर कॉल करें।

h. अफवाहों से दूर रहें। आवश्यक सूचनाओं हेतु नजदीकी पुलिस सहायता केन्द्रों एवं थानों/चौकियों पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *